लेटेस्ट ख़बरे विधानसभा चुनाव ओपिनियन जॉब - शिक्षा विदेश मनोरंजन खेती टेक-ऑटो वीडियो वुमन खेल बायोग्राफी लाइफस्टाइल

विदेशो से महंगे गिफ्ट के लालच में आकर लाखो गवां रहे हैं भारतीय।

आज के समय में सोशल मीडिया की वजह से पूरा विश्व ही एक देश या परिवार की तरह हो गया हैं, साथ ही साथ ठगों के लिए भी सोशल मीडिया एक बेहतरीन माध्यम हो गया हैं जिससे वे कहीं से भी लोगो को अपने जाल में फसा कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही सोशल मीडिया की माध्यम से ठगों ने एक तरीका जो भारत में पिछले कुछ समय से काफी प्रचलित हुआ हैं जिससे ठग आसानी से लोगो तक पहुंच कर ठगी कर रहे हैं।

कैसे हो रही हैं ठगी:

इसमें ठग एक विदेशी व्यक्ति के रूप में फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर लोगो के साथ जुड़ते हैं, वो अपने आप को काफी रईस बताते हैं और कहते हैं कि हम आपसे दोस्ती करना चाहते हैं, धीरे धीरे वे लोगो का विश्वास जीतने की कोशिश करते हैं ढेर सारी बाते करते हैं। चुराए हुए लक्जरी कार और होटल्स के वीडियो और फोटोज शेयर करते हैं ताकि आपको विश्वास हो कि वे सच में एक विदेशी रईस हैं। एक हफ्ते से दो हफ्ते के बीच में ही वे कहते हैं कि हम आपको गिफ्ट भेजना चाहते हैं, जिसमे वे बताते हैं कि महंगे महंगे घड़ी, कपड़े और कैश होंगे और वे इसके बदले में कुछ भी नहीं लेंगे बस एक दोस्त के नाते भेज रहे हैं और आपसे आपका पता पूछते हैं। सामने वाले बंदे को लगता हैं कि पता बताने में क्या ही नुकसान हैं, गिफ्ट आएगा तो ले लेंगे और नही आएगा तो नहीं आएगा, इसलिए वे अपना पूरा नाम और पता दे देते हैं।

इसके बाद वे कई सारे वीडियो भेजते हैं जिसमे वे दिखाते हैं कि हम तुम्हे ये सारी घड़ियां, परफ्यूम, कपड़े और इतना कैश (विदेशी करेंसी) भेज रहे हैं। फिर इसके कुछ एक दिन बाद व्यक्ति को एक फोन आता हैं। फोन करने वाला अपने आप को मुंबई एयरपोर्ट के या दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम विभाग का अधिकारी बताता हैं। जिसमे वह उस व्यक्ति से कहता है कि आपका एक दूसरे देश से पार्सल आया है, आपको अगर ये चाहिए तो आपको कस्टम ड्यूटी का जितना चार्ज हैं उसका भुगतान करना होगा। इसके लिए वे पहली बार में आपसे 10000 से 25000 रुपए तक मांगते हैं।

विदेशी गिफ्ट्स और पैसे के लालच में लोग उनके द्वारा दिए गए अकाउंट में पेमेंट कर देते हैं। इसके बाद वे दुबारा कॉल करते हैं कि आपके पार्सल में विदेशी करेंसी मिली है, कई केस में तो ड्रग्स मिलने की बात बताते हैं और आपको पुलिस और कस्टम अधिकारी के रूप में डराते हैं। और कहते हैं कि अगर जेल नहीं जाना हैं तो जितना कह रहा हु उतना पैसे भेजो। लोग उनके जाल में फस जाते हैं और पैसे भेज देते हैं ऐसे कर के वे कई बार पैसे ले लेते हैं। लोग अपने जीवन की गाढ़ी कमाई में से कई लाख रुपए अपने आप को बचाने के चक्कर में उन्हें दे देते हैं।

कई सारे मामले रोमांस फ्रॉड के रूप में भी दर्ज कराए गए हैं जिनमें वे लड़कियों को पहले अपने प्यार के जाल में फसाते हैं और फिर बाद में उन्हें गिफ्ट भेजते हैं। कई सारे मामले में ये भी देखा गया है कि वे लड़कियों को प्यार के जाल में फांस कर उनके फोटोज और वीडियो ले लेते हैं, और बाद में उन्हें उन्ही फोटोज और वीडियो को पोस्ट करने की धमकी दे कर पैसे वसूलते हैं।

महंगे गिफ्ट के लालच में आकर पैसे गवाने का ऐसा ही एक मामला एक महिला के साथ जो की दिल्ली की निवासी है के साथ हुआ हैं, जिसमे वे बताती है कि उनका सोशल मीडिया एक विदेशी युवक से मुलाकात हुई जिसने अपना नाम डेमसन क्रिस बताया। उसने उन्हें गिफ्ट भेजने के लिए उनका पता मांगा और फिर बाद में कस्टम अधिकारी बन कर उनसे 12 किस्तों में 6 लाख 70 हजार रुपए जमा करवा लिए। वो महिला द्वारा पूछने पर बार बार ये कहता की गिफ्ट में बहुत सारे पैसे हैं विदेश करेंसी के रूप में तुम किसी तरह अपने आप तक वो गिफ्ट का पार्सल मंगवा लो। इसी के लालच में उन्होंने अपनी सारी कमाई ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी।

सावधानी एवम बचाव:

  1. किसी भी अंजान व्यक्ति या विदेशी व्यक्ति के फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करे।
  2. हमेशा याद रखे की एक हफ्ते पहले बना दोस्त आपको ऐसे ही कोई महंगा गिफ्ट नहीं देगा।
  3. आप अपने प्राइवेट फोटो और वीडियो किसी से भी शेयर करने से बचें।
  4. किसी भी अंजान व्यक्ति को अपना पता, फोन न. और महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि न शेयर करें।

अगर आप ऐसे किसी स्तिथि में अपने आप को पाते हैं तो क्या करें:

  1. सबसे पहले पैनिक न हो, कस्टम विभाग के अधिकारी आपको ऐसे ही फोन नहीं करेंगे वे आपको आधिकारिक रूप से नोटिस भेजेंगे।
  2. अगर आप को बार बार फोन करके पैसे मांगे जा रहे हो तो उनका फोन उठाना बंद कर दे, और साइबर सेल में या नजदीकी पुलिस स्टेशन में जा कर शिकायत दर्ज करवाए।
  3. अगर आप को धमकी दी जा रही हो तो अपने परिवार जनों को ये बात बताएं, और जितना जल्दी हो सके पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराए।
  4. किसी भी साइबर क्राइम से जुड़े मामले को दर्ज कराने के लिए अपने फोन से 1930 पर फोन करे और सारी बात बता कर शिकायत दर्ज कराए।

ताज़ा खबरों से अपडेट रहें! हमें फ़ॉलो जरूर करें X (Formerly Twitter), WhatsApp Channel, Telegram, Facebook रियल टाइम अपडेट और हमारे ओरिजिनल कंटेंट पाने के लिए हमें फ़ॉलो करें

डॉ. गौरव कुमार वर्तमान में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं और CollCom.org के संस्थापक हैं। डॉ गौरव साइबर सिक्योरिटी से कई सालों से जुड़े रहें हैं। साइबर सिक्योरिटी से संबंधित न्यूनतम आलेख पढ़ने के लिए इन्हें फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Exit mobile version