प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रस्तावित दौरे से पहले, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए पोस्टर लगाया हैं । ये पोस्टर राबड़ी देवी के आवास के सामने लगाए गए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, निशांत कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की तस्वीरें शामिल हैं।
पोस्टर में लिखा गया है, “नीतीश चाचा के साथ शिंदे जी की तरह खेला तो नहीं करोगे ना, क्योंकि निशांत बाबू बहुत स्ट्रेस में हैं इस बात को लेकर। चिराग की भी आत्मा को शांत कर दीजिए या फिर से उनसे 2020 वाला खेला दोहराने वाले हैं। टुकुर-टुकुर करके मांझी और कुशवाहा भी देख रहे हैं आपको। बिहार में आपका स्वागत है, चाचा के साथ खेला मत कीजिएगा।”
पोस्टर के नीचे यह भी लिखा है, “बिहार को नेतृत्व चाहिए ओजस्वी, तो फिर क्यों नहीं तेजस्वी।”
यह पोस्टर आरजेडी नेता संजू कोहली द्वारा लगाया गया है, जिसमें नीतीश कुमार को बीजेपी द्वारा महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ किए गए साजिश से बचने की चेतावनी दी गई है। साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए लिखा गया है, “चाचा के साथ खेला मत कीजिएगा।”
इस पोस्टर वार ने बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी है, खासकर प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के मद्देनजर।